देहरादूनः झंगोरे की खीर चखेंगे स्कूली बच्चे, मिड-डे मील में शामिल करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति की 20वीं बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ पोषण भी मिल सके, इसके लिए योजना का सोशल ऑडिट के साथ ही स्थानीय लोगों से फीडबैक लेना भी आवश्यक है। उन्होंने विद्यालयों हेतु गठित निरीक्षण समितियों का आंकलन कर सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- चंपावतः सुबह की सैर पर निकले धामी ने सरकारी मशीनरी का लिया फीडबैक 

मुख्य सचिव ने स्कूलों के किचन और खाने के बर्तन-थालियों आदि आवश्यक वस्तुओं के लिए कॉर्पस फंड भी बनाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण में मिलेट्स को शामिल करते हुए झंगोरे की खीर को मिड-डे मील में शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए।

स्कूलों में किचन एवं स्टोर आदि की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। जो भवन अधिक क्षतिग्रस्त हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर सचिव रविनाथ रमन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा  बंशीधर तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra 2023: 20 मार्च के बाद शुरू होगें यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण