Afghanistan : तालिबान का बड़ा एक्शन, IS खुरासान के टॉप मिलिट्री चीफ को किया ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

काबुल । अफगानिस्तान में सत्ताधारी तालिबान ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP)के मिनिस्टर ऑफ वॉर और मिलिट्री चीफ कारी फतेह को ढेर कर दिया। कारी फतेह को UNSC मॉनिटरिंग टीम ने मई 2022 में ISKP के सैन्य प्रमुख के तौर पर सूचीबद्ध किया था। वहीं तालिबानी प्रवक्ता  बीहुल्लाह मुजाहिद ने इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट हिंद प्रांत (ISHP) के एजाज अहमद अहंगर के साथ दो अन्य सहयोगियों के मारे जाने की भी पुष्टि की है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत का एक अफगान सहयोगी और तालिबान का एक प्रमुख विरोधी है।  कारी फतेह ISKP के लिए रणनीति बनाता था। उसने हाल ही में काबुल में रूस, पाकिस्तान और चीन के दूतावासों पर भी हमले की साजिश रची थी। कारी तुफैल उर्फ ​​फतेह नांगरहार में ISKP के नियंत्रण के दौरान पूर्वी क्षेत्र का कमांडर था। हालांकि, हाल के दिनों में समूह ने अपनी रणनीति बदली थी और उसे खुफिया प्रमुख बनाया गया था।

तालिबान सरकार का ये एक्शन ऐसे वक्त पर हुआ, जब हाल ही में यूएन की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड खुरासान ने अफगानिस्तान में भारत-चीन और ईरान के दूतावास पर आतंकी हमले की धमकी दी है। यूएन का दावा है कि ISIL-K के पास 1000-3000 लड़ाके हैं। इनमें से करीब 200 सेंट्रल एशिया में हैं।

ये भी पढ़ें :  जापान ने रूस के 39 लोगों और 73 संगठनों की संपत्तियां की फ्रीज 

संबंधित समाचार