हरदोई: प्रधान प्रतिनिधि और उसके भाई ने ब्लॉक में किया जमकर हंगामा, जानें मामला
शाहाबाद/हरदोई अमृत विचार। दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने अपात्रों को आवास स्वीकृत करने का दबाव बनाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी तथा काफी देर तक हंगामा काटा। खंड विकास अधिकारी की संस्तुति पर प्रधान प्रतिनिधि एवं उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार शाहाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिगुला पुर का प्रधान प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा उर्फ अंगद तथा उसका भाई अनुज मिश्रा पुत्र गण मदन मुरारी ब्लॉक परिसर में शाम तकरीबन 5:30 बजे आए और ग्राम पंचायत अधिकारी ओम शिव पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम मोल्हनपुर थाना हरपालपुर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला निवासी सरायंथोक पूर्वी हरदोई पर पात्रों को आवास स्वीकृत करने का दबाव बनाने लगे।
जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर और ग्राम पंचायत अधिकारी ऐसा करने से इंकार कर रहे थे। इसी वजह से तू तू मैं मैं शुरू हो गई तो प्रधान प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा और उसके भाई अनुज मिश्रा ने कंप्यूटर ऑपरेटर और ग्राम पंचायत अधिकारी को गाली गलौज करते हुए हंगामा काटा।
दिए गए प्रार्थना पत्र में वादी ने प्रधान को दबंग किस्म का व्यक्ति बताते हुए जानमाल का खतरा बताया और कहा कि अगर उसके साथ कोई घटना या दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार उपरोक्त व्यक्ति होंगे। खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह की संस्तुति पर शाहाबाद कोतवाली में प्रधान प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा उर्फ अंगद और उसके भाई अनुज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। दूसरी ओर प्रधान प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा का कहना है कि उसे एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बीएसए को बीआरसी पर दिखी गंदगी, नहीं दिखे बीईओ, चार अध्यापकों का रोका वेतन