मेघालय विधानसभा चुनाव: NPP 17 सीटों पर, UDP नौ सीटों पर आगे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिलांग। मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना बृहस्पतिवार को सुबह शुरू हो गई जिसमें शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) नौ सीटों पर आगे है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पांच सीटों पर आगे है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, हिल स्‍टेट पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) दो एवं कांग्रेस एक सीट पर आगे है। दो निर्दलीय उम्मीदवार भी रूझान में आगे हैं। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा दक्षिण तुरा सीट पर भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नार्ड एन. मारक से महज 44 मतों के अंतर से आगे हैं। 

मेघालय की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष विन्सेंट एच़ पाला एनपीपी की सांता मैरी शायला के खिलाफ सतंगा साइपुंग सीट पर 1,257 मतों से पीछे हैं। सोंगसाक सीट से तृणमूल कांग्रेस के विपक्ष के नेता मुकुल संगमा एनपीपी के एन. डी. शिरा से 457 मतों से आगे हैं। मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई। मतगणना 13 केंद्रों पर हो रही है। मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया। चुनाव बाद सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान है।

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार रात असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की, जिससे चुनाव के बाद गठजोड़ की अटकलों को बल मिला। संगमा की एनपीपी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के तहत पिछली सरकार को एक साथ चलाया, लेकिन चुनाव उन्होंने अलग अलग लड़ा था। 

ये भी पढे़ं- नगालैंड में 14 सीट पर एनडीपीपी-भाजपा को बढ़त, उत्तर अंगामी-2 सीट पर रियो आगे

मेगा90

संबंधित समाचार