अयोध्या: 11 ब्लॉक में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजरों की भर्ती को लगेगा शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी।

विकास खंड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण के अनुसार निर्धारित कीे गई है, जिसमें 13 मार्च को मसौधा ब्लॉक, 14 को सोहावल, 15 को बीकापुर, 16 को मिल्कीपुर, 17 को मया बाजार, 18 को पूराबाजार, 19 को हैरिंगटनगंज, 20 को अमानीगंज, 21 को तारून, 22 को मवई, 23 को रुदौली ब्लॉक में और पुन: 24 मार्च को रुदौली ब्लॉक में  शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। 

भर्ती अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दंड, जिसमें लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी व उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए।

सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है। इच्छुक बेरोजगार युवक निर्धारित तिथि पर शिविर में प्रतिभाग कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपये जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बच्ची को घर ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

संबंधित समाचार