बरेली: होली के बाद यात्रियों का काम पर लौटना शुरू, बसें नहीं मिलने से हो रही परेशानी

बरेली: होली के बाद यात्रियों का काम पर लौटना शुरू, बसें नहीं मिलने से हो रही परेशानी

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। होली के बाद भी रोडवेज बस अड्डों पर यात्री नजर आ रहे है। यात्री पुराने रोडवेज बस अड्डे पर गुरुवार को उत्तराखंड जाने वाली बसों का इंतजार करते नजर आए। इसके अलावा अन्य छोटे रूट की बसें नहीं होने से यात्री परेशान होते रहे।

होली का त्योहार सम्पन्न होने के बाद अब लोगों का काम पर लौटना शुरू हो गया है। बसें नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुराने रोडवेज बस अड्डे पर उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और टनकपुर आदि जगह की बसें अड्डे पर मौजूद नहीं थी। इससे कई घंटे तक यात्री बसों का इंतजार करते रहे।

बाद में अधिकारियों ने उत्तराखंड रूट पर बसों को लगाकर यात्रियों को रवाना किया। इसके अलावा सबसे ज्यादा समस्या लोकल रूटों पर रही। फर्रुखाबाद, खुदागंज, बीसलपुर रूटों पर अतिरिक्त बसों के बाद भी यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ा। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सभी रूटों पर बसों को चलाया जा रहा है। 12 मार्च तक शासन के निर्देश पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: कार से पाइप टच होने पर युवकों ने लात-घूंसों से की कबाड़ी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती