विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए बंगा के समर्थन में उतरे तीन नोबेल पुरस्कार विजेताओं समेत 55 शिक्षाविदों-अर्थशास्त्रियों का समूह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के तौर पर भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा के नामांकन के समर्थन में तीन नोबल पुरस्कार विजेताओं समेत 55 प्रमुख शिक्षाविदों, अर्थशास्त्रियों का एक समूह आया है। समूह ने बंगा को वैश्विक अर्थव्यवस्था के इस नाजुक क्षण में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान की अगुआई करने के लिए उपयुक्त बताया है।

बंगा (63) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष पद के लिए नामित किया था। गुरुवार को प्रकाशित एक खुले पत्र में 55 वकीलों, शिक्षाविदों और पूर्व सरकारी अधिकारियों ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए बंगा के नामांकन का समर्थन किया। 

बंगा का समर्थन करने वाले तीन नोबल पुरस्कार विजेताओं में डॉ. जोसफ स्टिग्लिट्ज, डॉ. माइकल स्पेंस और प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस हैं। डॉ. स्टिग्लिट्ज को अर्थशास्त्र के लिए 2001 में, डॉ. स्पेंस को भी 2001 में अर्थशास्त्र के लिए और प्रोफेसर यूनुस को 2006 में नोबल पुरस्कार मिला है। बंगा इस समय जनरल अटलांटिक के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्हें 2016 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- NASA जल्द करेगा चंद्र मिशन के लिए टीम की घोषणा, Bill Nelson दी जानकारी

संबंधित समाचार