रुद्रपुर: बोर्ड परीक्षा : हाईस्कूल के 1172 छात्रों ने छोड़ी हिन्दी की परीक्षा

रुद्रपुर: बोर्ड परीक्षा : हाईस्कूल के 1172 छात्रों ने छोड़ी हिन्दी की परीक्षा

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं। दूसरे दिन हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें पंजीकृत 22605 में से 21433 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 1172 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए जिले में 92 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। 

शुक्रवार को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 बजे से एक बजे तक हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। सुबह 9 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

परीक्षा केंद्रों में चेकिंग कर रहे अधिकारियों ने पहले छात्रों की चेकिंग की, इसके बाद ही छात्रों को गेट के अंदर प्रवेश करने दिया गया। इसके अलावा परीक्षा में निरीक्षण के लिए बनायी गयी पांच उड़नदस्तों की टीम ने स्कूलों में जाकर चेकिंग की। इस दौरान कोई भी छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते टीम को नहीं मिला।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।