VIDEO : पुलिसवालों ने दौड़ाया घोड़ा और कार वाले का काट दिया 20000 रुपए का चालान

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

लंदन। बॉलीवुड की मूवी है Qala। अभी हाल ही में रिलीज हुई है।  उसका एक गाना सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हुआ। गाना है...कोई कैसे उन्हें ये समझाए, सजनिया के मन में अभी इंकार है, जाने बलमा घोडे पे क्यों सवार है? इसका जवाब लगता है अब मिल चुका है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मामला ब्रिटेन का है।  वीडियो में पुलिसवाले सड़क पर घुड़सवारी करते हुए कार वाले का पीछा करते नजर आते हैं। फिर उसका चालान काट देते हैं।

दरअसल, ब्रिटेन के समरसेट शहर में एक व्यस्त सड़क पर एक युवक फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था।  जब पुलिसकर्मियों ने ये देखा तो उनके कान खड़े हो गए। उन्होंने तुरंत ही सड़क पर घोड़ा दौड़ा दिया और कार वाले का पीछा करने लगे। आगे जाकर उन्होंने कार सवार को पकड़ ही लिया और उसपर 200 पाउंड यानी करीब 20 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कार सवार से दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत भी दी। 

इस वीडियो को एवन और समरसेट पुलिस के सड़क पुलिसिंग और सड़क सुरक्षा दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में पूरा मामला बताया गया है। इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आपका क्या कहना है ?

ये भी पढ़ें :  दुनिया की सबसे बड़ी चोरी…सुराग देने वालों को मिलेंगे 80 करोड़ रुपए

संबंधित समाचार