मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप से डोली धरती, लोगों में डर का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

ग्वालियर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र ने ग्वालियर के पास आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी है। बताया जा रहा है कि भूकंप सुबह 10.31 बजे आया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। उधर, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर समेत आसपास के इलाकों में सुबह 10:39 भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- नड्डा पर खड़गे का पलटवार: पहले ‘चोरी’ में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग

संबंधित समाचार