अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए तैनात होगें स्पेशल एजुकेटर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए लिए स्पेशल एजुकेटर तैनात किए जाएंगे। इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के अलग- अलग परिषदीय विद्यालयों में करीब 2708 दिव्यांग बच्चे पंजीकृत हैं। अभी तक इनकी पढ़ाई का जिम्मा सिर्फ स्पेशल एजुकेटर पर था। जिले में मात्र 17 स्पेशल एजुकेटर ही है। अभी 6 स्पेशल एजुकेटर के पद रिक्त चल रहे हैं। 

ऐसे में दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी लेकिन अब दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई और प्रभावित नहीं होगी। जहां स्पेशल एजुकेटर नहीं है वहां तैनात प्रधानाध्यापक या इंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोडल अध्यापक बनाया जाएगा। नोडल अध्यापक दिव्यांग बच्चों का समर्थ एप के माध्यम से पूरा डाटा तैयार करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया दिव्यांग बच्चों की हाजिरी से लेकर पढ़ाई की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी संभालेंगे। 

कही कोई दिक्कत आएगी तो स्पेशल एजुकेटर सहयोग करने को पहुंचेंगे। बताया जिन 1034 विद्यालयों में दिव्यांग बच्चे पंजीकृत हैं उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को नोडल अध्यापक बनाने की योजना है। जहां अधिक दिव्यांग बच्चे पंजीकृत है उनमें स्पेशल एजुकेटर पहुंचकर बच्चों को पढ़ाएंगे। जहां कम बच्चे पंजीकृत है उनमें नोडल अध्यापक पढ़ाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:-Video: Yogi Sarkar के 6 साल पूरे, बोले CM योगी- डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कर रही है

संबंधित समाचार