America: नैशविले में गोलीबारी पीड़ितों को सम्मान, जो बाइडेन ने अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी राज्य टेनेसी के नैशविले के एक निजी क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिकी झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने एक उद्घोषणा में दी। व्हाइट हाउस ने बाइडेन के हवाले से कहा, “टेनेसी के नैशविले में 27 मार्च, 2023 को हुई हिंसा के पीड़ितों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए संविधान और अमेरिकी कानूनों द्वारा मुझे अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में निहित अधिकार प्रदान किया है।

 इसलिए मैं आदेश देता हूं कि व्हाइट हाउस सहित सभी सार्वजनिक भवनों और मैदानों पर, सभी सैन्य चौकियों और नौसैनिक स्टेशनों और कोलंबिया जिले में संघीय सरकार के सभी नौसैनिक जहाजों और पूरे अमेरिका और उसके क्षेत्रों और संपत्ति पर अमेरिकी झंडा 31 मार्च के सूर्यास्त तक आधा झुका रहेगा।”

 उद्घोषणा में बाइडेन ने कहा कि मैं यह भी निर्देश देता हूं कि सभी सैन्य सुविधाओं, नौसेना के जहाजों और स्टेशनों सहित विदेशों में सभी अमेरिकी दूतावासों, दूतावास कार्यालयों और अन्य सुविधाओं में उसी दौरान ध्वज आधा झुका रहेगा। नैशविले के पुलिस प्रमुख जॉन ड्रेक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस ने नैशविले गोलीबारी के लिए जिम्मेवार अपराधी की पहचान 28 वर्षीय महिला ऑड्रे हेल के रूप में की है। 

 ड्रेक ने कहा कि हेल की पहचान एक ट्रांसजेंडर पुरुष के रूप में हुई है और माना जा रहा है कि वह पहले स्कूल में पढ़ाई कर चुका है। गौरतलब है कि गोलीबारी में 10 वर्ष से कम उम्र के तीन बच्चों और तीन वयस्कों की मौत हो गई। पीड़ितों में से एक, कैथरीन कून्स, स्कूल की वेबसाइट पर स्कूल के प्रमुख के रूप में सूचीबद्ध है। हेल को भी पुलिस ने गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई में मार गिराया। 

ये भी पढ़ें:- Monalisa Photos : येलो साड़ी में नागिन सी बलखाती दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, दिल थामकर देखिएगा तस्वीरें

संबंधित समाचार