हल्द्वानी: पेंशन योजनाओं में 1 अरब रुपये से अधिक का भुगतान शेष

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में वृद्धावस्था पेंशन में 1 अरब 24 करोड़ 22 लाख 80 हजार रुपये की राशि जनपदों को बांटी है और 89 करोड़ 9 लाख 89 हजार रुपए बांटा जाना शेष है। विधवा पेंशन में 67 करोड़ 92 लाख 51 हजार रुपये बांटा, 23 करोड़ 31 लाख 16 हजार रुपए बांटा जाना शेष है।
 

इसी तरह दिव्यांग पेंशन में 31 करोड़ 61 लाख 11 हजार रुपए बांटा गया है जबकि 4 करोड़ 68 लाख 85 हजार रुपए बांटा जाना शेष है।  अटल आवास में 333 लाभार्थियों को 2 करोड़ रुपये की राशि बांटी जा चुकी है। एससी एसपी योजना ( अवस्थापना विकास, पुलिया खडंजे आदि ) में 30 करोड़ रुपए की राशि में से 29 करोड़ 94 लाख रुपए अवमुक्त किए जा चुके हैं। इसके अंतर्गत कुल 340 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। अनुसूचित जाति की पुत्री विवाह योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपए की राशि में से 19 करोड़ 97 लाख खर्च, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना में 18 लाख रुपए की राशि से 72 लोग लाभान्वित हो चुके हैं, इस योजना में लाभार्थी को 25 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं।
 

निराश्रित विधवा के पुत्री विवाह की योजना में 4.71 करोड़ रुपए से 943 लोग लाभान्वित हो चुके हैं, इस योजना में 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। अनुसूचित जाति में कक्षा 9 से 10 की छात्रवृत्ति योजना में 14342 लाभार्थियों को 4.30 करोड़ रुपए बांटा, अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 7.77 करोड़ रुपए से 27318 विद्यार्थी लाभान्वित , पिछड़ी जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति में 1.12 करोड़ रुपए से 7441 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं।