Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। भोजपुरी सिने तारिका आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
उन्होने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या की गई है। आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके पैतृक आवास वरदहां में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। बुधवार को दोपहर बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह मृतका के घर पहुंची। 

उन्होंने परिजनों व उनकी मां के गले मिलकर सांत्वना दी। इस मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा कि आकांक्षा एक स्वाभिमानी कलाकार थी। उन्होंने इतने कम समय में भोजपुरी फिल्म दुनिया के लिए जो कर दिखाया। वह आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा। अक्षरा सिंह के आने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेकाबू थे।

इस मौके पर आकांक्षा की मां मधु दुबे ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की उन्होंने कहा कि आकांक्षा की मौत के पीछे बड़ा राज है मामले की उच्च स्तरीय जांच के बिना दूध का दूध व पानी का पानी अलग नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:-गोला फेंक प्रतियोगिता में अमेठी की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल

 

संबंधित समाचार