खटीमाः बिजली विभाग ने वसूले 15 लाख, बीस कनेक्शन भी काटे, बिजली चोरी के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

खटीमाः बिजली विभाग ने वसूले 15 लाख, बीस कनेक्शन भी काटे, बिजली चोरी के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

खटीमा, अमृत विचार। बिजली विभाग की ओर से क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली व बकाएदारों के कनेक्शन काटने का क्रम जारी है। एसडीओ अंबिका यादव के निर्देशन में टीम ने हल्दी घेरा पावर स्टेशन के अंतर्गत एक दिवसीय विद्युत कैंप लगाकर 15 लाख रुपए का बकाया वसूल किया। इस बीच 20 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे। इससे हड़कंप मचा मचा रहा।

यह भी पढ़ें-  काशीपुरः बीचबचाव करने गये युवक के साथ मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत, रिपोर्ट दर्ज

उपखंड विद्युत अधिकारी अंबिका यादव ने लोगों से बकाया बिल जमा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि बकाया जमा न करने पर अप्रैल माह में कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा। वहीं, बिजली चोरी के खिलाफ अलग से अभियान चलाया जाएगा। टीम में एसडीओ के साथ एआर अजीत सिंह राणा, जेई विनोद जोशी, लाइनमैन फ्रांसिस मशीह, जोसेफ़ गिल, गुलाब सिंह, दिलीप सिंह, दीपक रावत, मनोज राणा आदि मौजूद रहे।  

यह भी पढ़ें- काशीपुरः पालतू पशुओं को आवारा छोड़ा तो होगी कार्रवाई, जानें- दो दिन में कितनों का कटा चालान