Uttarakhand News: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना सैंपलों की जांच, रोगियों को मिलेगी राहत

Uttarakhand News: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना सैंपलों की जांच, रोगियों को मिलेगी राहत

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के कोरोना रोगियों के सैंपलों की जांच अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हो सकेगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक लैब का संचालन शुरू कर दिया गया है। 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपलों की जांच के लिए माइक्रो बॉयोलाजिस्ट व अन्य कर्मचारियों की तैनाती पूर्व में कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल हल्द्वानी और देहरादून भेजे जाते थे, लेकिन अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था कर ली गई है। 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इन चार जिलों के कोरोना सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में भेज सकेंगे। भैंसोड़ा ने बताया कि लंबे समय की मशक्कत के बाद मेडिकल कालेज में आधुनिक लैब स्थापित हो सकी है। इसलिए अब यहां हर प्रकार की जांच संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब जिले की छह लाख की आबादी तीन अन्य जिलों के रोगियों को जांच के लिए महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: लोकतंत्र की हत्या के विरोध में कांग्रेस अप्रैल में करेगी विरोध-प्रदर्शन