लखनऊ: BSP सुप्रीमो मायावती की बड़ी कार्रवाई, आकाश आनंद की जिम्मेदारी छीनी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ी कार्रवाई की है। मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल को ऑर्डिनेटर पद से हटाया दिया है। मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता बताया है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुये कहा है कि विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने आगे लिखा कि इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा: तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन, गहराया सियासी संकट

 

संबंधित समाचार