हल्द्वानी: गोमांस पकाए जाने की फैली अफवाह, सैंपल किया एकत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड स्थित एक धार्मिक स्थल में रविवार को गोमांस पकाए जाने की अफवाह फैल गई। जिसके बाद शहर के गौ सेवक वहां पहुंचे और उन्होंने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को इसकी जानकारी दी। गऊ सेवक जोगेंद्र राणा ने बताया कि उन्हें उक्त धार्मिक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में गोमांस पकाए जाने की सूचना मिली।

इसके बाद तहसीलदार, थानाध्यक्ष काठगोदाम, पशु चिकित्साधिकारी और फूड इंस्पेक्टर ने उक्त धार्मिक स्थल में चेकिंग अभियान चलाया। पशु चिकित्साधिकारी ने मांस के सैंपल एकत्र कर सील करके थानाध्यक्ष को सौंपे। थानाध्यक्ष की ओर से दो दिन बाद सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

जोगेंद्र राणा ने कहा कि गोमांस की पुष्टि होने पर उक्त धार्मिक स्थल को खुलने नहीं दिया जाएगा। कहा कि उन्हें धर्म परिवर्तन की जानकारी भी मिली है। इस दौरान गौसेवक पंकज खत्री, चंदन मलारा, गौरव सुयाल, दीपांशु पोखरिया, रुपेश बगढ़वाल, देव बिष्ट, चंदू महता, मुकेश आर्य, कवल गुजराल, वैभव बेलवाल, मुकेश जोशी आदि उपस्थिति रहे। 

संबंधित समाचार