Bihar Violence : बिहार शरीफ के डिजिटल दुनिया मॉल पर हमला, सारा माल लूटा, मालिक का छलका दर्द, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई/नालंदा। बिहार में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुई हिंसा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को लूटने मामला काफी चर्चा का विषय बन गया है।  'डिजिटल दुनिया' नाम के शोरूम से उपद्रवी करीब 3 करोड़ रुपए के सामान की लूट ले गए थे। हालांकि, इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।

अब शोरूम के मालिक ने भी इस घटना को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की है। 'डिजिटल दुनिया' के मालिक हैदर आजम ने कहा, ''बिहार शरीफ (जिला नालंदा) के मेरे डिजिटल दुनिया मॉल पर अज्ञात लोगों ने हमला करके सारा माल लूट लिया। मुंबई में रहने के बावजूद बिहार के लोगों को रोजगार देने के लिए हमने वहां कारोबार शुरू किया था। इस प्रकार के हादसे को देखकर कौन आएगा बिहार में काम करने?''

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए पीड़ित शोरूम मालिक हैदर आजम ने इस मामले से बिहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री अमित शाह, बिहार बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी अवगत कराया।

'डिजिटल दुनिया' के मालिक हैदर आजम महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव हैं। साथ ही मौलाना आज़ाद अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन रह चुके हैं। इस पर रहते हैदर को महाराष्ट्र में राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ था। 

बिहार में BJP नेता के 8 शोरूम
मुंबई में रहने वाले हैदर आजम के छोटे भाई जावेद आजम बिहार में 'डिजिटल दुनिया' का काम संभालते हैं। बिहारशरीफ में उनके शोरूम का उद्घाटन भी बीजेपी के पूर्व मंत्री मंगल पांडे और सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया था। आजम बंधुओं के पूरे बिहार में इलेक्ट्रॉनिक सामान के 8 शोरूम हैं।

रामनवमी पर जमकर उपद्रव
बता दें कि देश के कई राज्यों में रामनवमी के अवसर पर जमकर उत्पात हुआ। नफरत की इस आग से बिहार का नालंदा जिला भी नहीं बच सका। यहां के बिहारशरीफ में हुड़दंगियों ने खुलकर उपद्रव मचाया. हिंसा की आड़ में उपद्रवी शहर की मेन मार्केट में मौजूद 'डिजिटल दुनिया' शोरूम से करीब 3 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि लूट ले गए।

ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ से मुलाकात करते असद और सद्दाम का वीडियो वायरल, पुलिस भी रही मौजूद

संबंधित समाचार