मध्यप्रदेश: जनसुनवाई में आयी महिला ने किया पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कलेक्टर कार्यालय परिसर में जनसुनवाई में आई एक महिला ने आज यह कहते हुए कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया, जिसे मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उससे पेट्रोल की बोतल ले ली।

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने भूटान नरेश के साथ की चर्चा, द्विपक्षीय संबंधों पर रहा जोर

शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज थाने के पास रहने वाली पूजा माहौर नाम की इस महिला ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले तीन व्यक्तियों से उसका पूर्व से विवाद चल रहा है। वे उसके घर में घुसकर उसे मारने की धमकी देते हैं। वह इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में कर चुकी है, लेकिन वह लोग नहीं मान रहे। इससे परेशान होकर आज वह कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आई थी।

महिला का कहना था कि उसका पति बाहर रहता है। वह यहां अपने बच्चों के साथ रहती है। मौके पर महिला पुलिसकर्मी पहुंची और इस महिला को अपने साथ उसकी परेशानी जानने के लिए ले गयी।

ये भी पढ़ें - कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया बंगाल सरकार को रिसड़ा हिंसा पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश 

संबंधित समाचार