टनकपुरः पूर्णागिरि मेले की यातायात व्यवस्था चरमराई, वजह- तितर बितर खड़े वाहन
टनकपुर, अमृत विचार। पूर्णागिरि मेले की यातायात व्यवस्था अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है। टनकपुर से वाहनों में पूर्णागिरि मेले के लिए जगह-जगह से सवारियां ढोने से एक ओर जहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, वहीं दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है।
इस ओर पुलिस प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग द्वारा कारगर कदम ना उठाए जाने से वाहन स्वामियों और चालकों द्वारा मनमर्जी की जा रही है। इधर, व्यापारियों ने मेला प्रशासन से टनकपुर से नियमित स्थान से सवारियों को मेले के लिए ढोये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की पुरजोर वकालत की है।
सरकारी तौर पर शुरू हुए पूर्णागिरि मेले को एक माह होने जा रहा है लेकिन अभी तक मेले की यातायात व्यवस्था सही नहीं हो पाई है। टनकपुर में निर्धारित स्थान से कई वाहन स्वामी व चालक सवारिया नहीं उठा रहे हैं। नगर के बीचों-बीच जगह-जगह सवारियां उठाने से एक ओर जहां अफरा-तफरी मची हुई है वहीं, दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।
शाम होते ही वाहनो में जगह-जगह से सवारियां उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर मोटर मार्ग में भी निर्धारित वाहनों के अलावा अतिरिक्त वाहनों के संचालन से पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है।
इधर, टनकपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने मेला प्रशासन से टनकपुर में रात्रि में वाहनों द्वारा नगर में जगह-जगह से सवारियां उठाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थान से ही पूर्णागिरि मेले के लिए वाहनों का संचालन होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- नैनीतालः हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले, रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती ने जारी की अधिसूचना
