Easter: सलमान खान ने ईस्टर पर बनाई पेंटिंग, फैंस बोले- लव यू भाई
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ईस्टर पर पेंटिंग बनायी है। सलमान को पेंटिंग का बेहद शौक है और कई मौकों पर वह अपने इस जुनून को लोगों के सामने दिखा चुके हैं। उनकी पेंटिंग कई एग्जीबिशन में लगाई जा चुकी है।सलमान खान ने एक बार फिर अपनी पेंटिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है।
ईस्टर के मौके पर सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी पेंटिंग शेयर करते हुए, फैंस को बधाइयां दी हैं। पेंटिंग शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी ईस्टर।’ पोस्ट शेयर करते ही सलमान के फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Cq06QbNrzLb/
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘ये पेंटिंग खुद एक कला(भाईजान)ने बनाई है।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘लव यू भाई।’ तीसरे फैन ने लिखा- ‘ये आर्ट बहुत कुछ कहती है, इसे केवल वही लोग समझ सकते हैं जिनका दिल टूटा हो।’
सलमान को पेंटिंग का बेहद शौक है और कई मौकों पर वो अपने इस जुनून को लोगों के सामने दिखा चुके हैं। राजा रवि वर्मा, अबनिंद्रनाथ टैगोर और वीएस गायतोंडे जैसे महान कलाकारों के साथ उनकी पेंटिंग एग्जीबिशन में लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Tiger VS Pathaan: टाइगर वर्सेज पठान में काम करेंगे Jason Momoa, जानिए कब होगी शुरू फिल्म की शूटिंग
