World Cup 2023 : लगातार शिकायतों के बाद विश्व कप से पहले स्टेडियमों को बेहतर बनाएगा BCCI, करोड़ों रुपये होंगे खर्च

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

फरवरी मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला के दौरान दर्शकों ने अरूण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर जमकर गुस्सा निकाला था

नई दिल्ली। भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) देश में कम से कम पांच बड़े स्टेडियमों का नवीनीकरण करने जा रहा हे । पिछले दस साल में भारतीय क्रिकेट में जमकर पैसा आया है जिससे बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बन गया लेकिन अधिकांश स्टेडियमों में दर्शकों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। 

फरवरी मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला के दौरान दर्शकों ने अरूण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर जमकर गुस्सा निकाला था। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के अलावा हैदराबाद, कोलकाता , मोहाली और मुंबई में भी स्टेडियम को बेहतर बनाया जायेगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काम शुरू हो चुका है। पांचों मैदानों में नवीनीकरण के इस काम पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे।

दिल्ली स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट पर सौ करोड़ रूपये, हैदराबाद पर 117 . 17 करोड़, ईडन गार्डंस पर 127 . 47 करोड, मोहाली पर 79 . 46 करोड़ और वानखेड़े स्टेडियम पर 78 . 82 करोड़ रूपये खर्च आयेगा । विश्व कप के लिये 12 स्थानों का चयन किया गया है जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं । विश्व कप के दौरान 46 दिन में 48 मैच खेले जायेंगे । भारत में आखिरी बार 2011 वनडे विश्व कप हुआ था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था। 

ये भी पढ़ें:  IPL 2023 : चेन्नई के गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर Yashasvi Jaiswal और Jos Buttler की होगी परीक्षा 

संबंधित समाचार