काशीपुर: झूठी सूचना देने पर चार लोगों का किया चालान
काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस को झूठी सूचना देने पर चार लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान कर दिया। शनिवार को ग्राम भगवंतपुर निवासी अमीर सिंह ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में कुछ बदमाश घुस आए और ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने का प्रयास किया।
हमलावरों ने फायरिंग और मारपीट भी की है। प्रतापपुर चौकी इंचार्ज कपिल काम्बोज अपनी टीम के साथ अमीर सिंह के घर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि सूचना झूठी है और मामला आपसी लेनदेन का है।
जिसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था और एक पक्ष ने पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद पुलिस एक पक्ष के अमीर सिंह और दूसरे पक्ष के इटावा जोगीपुरा बाजपुर निवासी रजवंत सिंह व उसके भाई हरवंश सिंह और बन्नाखेड़ा, बाजपुर निवासी बब्लू को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां सभी के खिलाफ शांति भंग में चालान कर दिया।
