Share Market Open: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, इन Stocks में सबसे ज्यादा उछाल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 202.72 अंक चढ़कर 60,113.47 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 59.75 अंक बढ़कर 17,766.60 पर था। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, मारुति, नेस्ले, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 

दूसरी ओर पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, भारती एयरटेल और आईटीसी में गिरावट हुई। सोमवार को सेंसेक्स 520.25 अंक या 0.86 प्रतिशत टूटकर 59,910.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 121.15 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 17,706.85 पर बंद हुआ।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत चढ़कर 85.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 533.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें- Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा बढ़कर 82 पर पहुंचा 

संबंधित समाचार