China की एक फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हांगझोऊ। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के जिंहुआ शहर में एक फैक्टरी की इमारत में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को मंगलवार को यह जानकारी दी। 

स्थानीय अधिकारियों ने आज बताया कि सोमवार अपराह्न करीब दो बजकर चार मिनट पर वुई काउंटी के औद्योगिक क्षेत्र में एक इमारत की तीसरी मंजिल आग लगने के बाद कई लोग फंस गए। आग के चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। 

दो बार की तलाश एवं बचाव अभियान के बाद मंगलवार तड़के करीब चार बजे मृतकों की संख्या की पुष्टि की गई। फैक्टरी में आग लगने की कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर की 'माउंट अन्नपूर्णा' के शिखर से उतरते वक्त मौत, रेस्क्यू जारी

संबंधित समाचार