ऋषिकेश: पांडव पत्थर में पैर फिसला, गंगा नदी में बहा पर्यटक

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। मुनि के रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को मुजफ्फरनगर यूपी से घूमने आए पर्यटकों में से एक पर्यटक अचानक बह गया। देर शाम तपोवन के पास नीम बीच पर ड्यूटी कर रहे फ्लड रेस्क्यू और पीएसी के जवान ने गंगा में एक पर्यटक को बहते हुए देखा। हेड कांस्टेबल उत्तम सिंह भण्डारी, नागेंद्र सिंह और मुकेश चंद्र ने गंगा नदी में छलांग लगा कर बमुश्किल से पर्यटक को रेस्क्यू किया। 

पर्यटक का नाम प्रमोद गर्ग बताया जा रहा और वह मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह  ने बताया कि प्रमोद अपने दो साथियों के साथ मुनि की रेती घूमने आया था पर नीम बीच के सामने पांडव पत्थर में पैर फिसलने से गंगा नदी में बह गया लेकिन फ्लड रेस्क्यू दल एवं पीएसी के मुस्तैदी के कारण बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया।   

 

 

संबंधित समाचार