हल्द्वानी: दूसरे की जमीन को अपना बताकर दो लोगों से लाखों की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एक से 11.75 लाख और दूसरे से की 7.50 लाख रुपए की ठगी

दोनों को ठगने के बाद आरोपी परिवार समेत हुआ फरार

हल्द्वानी, अमृत विचार। दूसरे की जमीन को अपना बताकर एक जालसाज ने दो लोगों को करीब 20 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद जालसाज परिवार समेत शहर छोड़कर फरार हो गया। आला अधिकारियों से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस को सौंपी तहरीर में दारमा पिथौरागढ़ निवासी गौरव बिंष्ट पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा है कि उसकी मुलाकात कुछ साल पहले छड़ायल नयाबाद निवासी सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र बीएस बिष्ट से हुई। इसके बाद उसने ग्राम हरिपुर कुंवरसिंह में विनीता जोशी पुत्री त्रिलोचन जोशी की जमीन का सौदा‌ किया और बताया कि जमीन उसकी है।

जालसाज ने अलग-अलग किश्तों में 11.71 लाख की रकम वसूल ली। इसके बाद जब उसने भूमि की रजिस्ट्री करने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। पड़ताल की तो पता चला कि उक्त भूमि एक वर्ष पूर्व किसी अन्य व्यक्ति को बेची जा चुकी है। पी‌ड़ित का कहना है कि अब आरोपी भी फरार हो गया है। 

वहीं दूसरे मामले में जीतपुर नेगी निवासी राकेश जोशी ने भी सुरेंद्र बिष्ट के खिलाफ इसी आरोप में पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा है कि उससे धनपुरी में भूखंड बेचने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी कर ली गई। पैसे लेने के बाद आरोपी मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया। उसकी आखिरी लोकेशन इसी माह दिनेशपुर में मिली, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।