फलों के बाजार में लगी आग, छह दुकानें जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को फलों के एक बाजार में आग लगने से कम से कम छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल सूत्रों के मुताबिक औरंगाबाद रोड पर पंचवटी इलाके में फलों के बाजार में सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर आग लग गई। उन्होंने कहा कि दुकानों से धुआं निकलने लगा और पैकिंग सामग्री में आग लग गई। 

अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कम से कम छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम चार घंटे तक चला। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

ये भी पढे़ं- सूडान में आंध्र के 54 प्रवासियों की पहचान, 34 सुरक्षित स्थान पर : अधिकारी 

 

संबंधित समाचार