'द केरला स्टोरी' पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित, सीएम ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन  

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पश्चिम बंगाल। 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा और मशहूर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं देश के कई राज्यों में इस फिल्म का भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - मुंबई : पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार, चार मामले दर्ज

 सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर कड़ा एक्शन लेते हुए इसे बैन कर दिया है। राज्य सरकार ने फिसला किया है कि बंगाल में सभी थिएटर से इस फिल्म हटाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक सरकार नफरत फैलाने को बर्दाश्त नहीं करेगी और शांति बनाए रखने के लिए द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि- द कश्मीर फाइल्स क्या है, यह एक वर्ग को अपमानित करना है। केरल की कहानी एक विकृत कहानी है। इससे पहले 'द केरला स्टोरी' तमिलनाडु में भी बैन किया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें - मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा, मौत

संबंधित समाचार