मुंबई : पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार, चार मामले दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। मुंबई पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार करने वालों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रविवार को 213 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 83,847 उम्मीदवारों में से कम से कम 78,522 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें - मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा, मौत

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, लेकिन भांडुप, कस्तूरबा मार्ग, मेघवाड़ी और गोरेगांव में परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक घटना में, महाराष्ट्र के जालना जिले के एक 24 वर्षीय उम्मीदवार को भांडुप में परीक्षा केंद्र में परीक्षा देते समय छोटे से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करते हुए पकड़ा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उपकरण का इस्तेमाल कर अपने एक सहयोगी से मदद ले रहा था। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 417 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों और महाराष्ट्र विश्वविद्यालय बोर्ड और अन्य निर्दिष्ट परीक्षा में कदाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर संकट: तेलंगाना के 34 निवासियों को विशेष विमान से लाया गया हैदराबाद

संबंधित समाचार