Kashipur News: एटीएम कार्ड छीनकर निकाले एक लाख रुपये, एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। दो व्यक्ति एटीएम से रकम निकालने आए युवक के हाथ से कार्ड छीनकर फरार हो गए। इसके बाद उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये की रकम निकल गई। घटना के एक माह बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस को दी तहरीर में कचनालगाजी कुमाऊं कॉलोनी निवासी हंसा दत्त ने कहा है कि 13 अप्रैल 2023 को शाम छह बजे उसने अपने पुत्र मोहित चंद्र को एटीएम से रुपये निकालने भेजा।

वह रामनगर रोड स्थित एक बैंक के एटीएम पर पहुंचा। वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए उससे एटीएम छीन लिया और बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने साइबर सेल से प्रकरण की जांच कराई।