IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 15 रनों से दी मात, रूसो ने 37 गेंद पर खेली 82 रन की नाबाद पारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

धर्मशाला। दिल्ली कैपिटल्स ने राइली रूसो (82 नाबाद) और पृथ्वी शॉ (54) के अर्द्धशतकों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को पंजाब किंग्स को 15 रन से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। दिल्ली ने पंजाब के सामने 214 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पंजाब लायम लिविंगस्टन (48 गेंद, 94 रन) की जुझारू पारी के बावजूद 198 रन तक ही पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीका के खब्बू बल्लेबाज रूसो ने 37 गेंद पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली।

 छह मैच बाद टीम में वापसी कर रहे शॉ ने भी इस सीजन का अपना पहला अर्द्धशतक जड़ा जिसकी मदद से दिल्ली 2023 में पहली बार 200 रन का आंकड़ा पार कर सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ज्यादातर समय जीत से दूर रही, हालांकि मैच के अंतिम तीन ओवर रोमांच और उत्साह से भरे रहे। पंजाब ने 18वें ओवर में तीन छक्के लगाकर 21 रन जोडे़, जबकि दिल्ली ने 19वें ओवर में दो विकेट लेकर मात्र पांच रन दिये। 

पंजाब को जब आखिरी ओवर में 33 रन की जरूरत थी तब इशांत शर्मा ने पहली गेंद डॉट डालने के बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर 10 रन दिये। लिविंगस्टन ने चौथी गेंद पर भी छक्का जड़ा और अंपायर ने उसे नो बॉल करार दे दिया। पंजाब को तीन गेंदों में सिर्फ 16 रन की जरूरत थी। इशांत ने हालांकि अपना संयम बनाये रखा और अगली दो गेंदों पर कोई रन दिये बिना तीसरी गेंद पर लिविंगस्टन को आउट कर दिया। पंजाब 13 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है और अपना आखिरी लीग मैच जीतने पर भी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कम हैं। दिल्ली के 13 मैचों में 10 अंक हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। 

ये भी पढे़ं- भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशियाई खेलों की तैयारियों को परखेगी

 

संबंधित समाचार