हल्द्वानी: आगे से बेच रहा किराने का सामान, पीछे से चला रहा मदिरा पान का धंधा
हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम पुलिस ने परचून की दुकान की शराब बेचने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस कालीचौड़ मंदिर के पास गश्त कर रही थी। इस बीच परचून की दुकान पर शराब खरीद-फरोख्त होता। जब दुकान की तलाशी ली गई तो 56 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। पुलिस ने दुकानदार अजय आर्या निवासी सुल्तान नगरी का आबकारी एक्ट में चालान किया है।
