हल्द्वानी: शहर के कई इलाकों में लो वोल्टेज से पानी संकट
वोल्टेज कम होने से नहीं हो पा रहा नलकूपों का संचालन
हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। लो वोल्टेज के चलते नलकूपों का संचालन ठप होने से कई इलाकों में लोग पानी के लिए परेशान हैं।
लो वोल्टेज के चलते दमुवाढूंगा, राजपुरा, ऊंजापुल, डहरिया समेत कई इलाकों में नलकूपों का संचालन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है। जिसके चलेत करीब 4 हजार की आबादी पानी के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। जिन इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है, वहां पर जल संस्थान टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर रहा है।
वहीं, दूसरी ओर बरेली रोड पर पेयजल पाइप लाइन में कार्य होने से कई इलाके में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इधर जल संस्थान के ईई रवि शंकर लोसाली ने बताया कि जहां पर लो वोल्टेज के चलते नलकूप संचालित नहीं हो पा रहा है, इसके लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बात चल रही है। जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।
