Haldwani News : सपा प्रदेश महासचिव बोले- जेसीबी के निशाने पर सिर्फ गरीब, दलित, अल्पसंख्यक के ही आशियाने क्यों

Haldwani News : सपा प्रदेश महासचिव बोले- जेसीबी के निशाने पर सिर्फ गरीब, दलित, अल्पसंख्यक के ही आशियाने क्यों

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के बुलडोज़रों के निशाने पर किसी अमीर का कोई आशियाना नहीं आया। सिर्फ गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों के घरौंदों पर जेसीबी गरजी है। उन्होने कहा कि इस देश में अधिकांश जनता कमजोर वर्ग से है। 

दलित, गरीब अल्पसंख्यक वर्तमान में जैसे-तैसे अपने परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं लेकिन सरकारों का दमन इतना बढ़ गया है कि अब गरीब आदमी के पास सिर छुपाने के लिए छत तक नहीं है। लालकुआं में 500 से ज्यादा मकानों को एक झटके में जमीदोज कर दिए गए। पांडेय ने कहा कि यह हुक्मरानों की जिम्मेदारी थी कि कमजोर जनता के लिए बंदोबस्त करती।

गरीब लोगों के घरबार ही नहीं छीने जा रहे बल्कि उनकी धार्मिक आस्था का भी मजाक बनाया जा रहा है। मंदिर, मस्जिद और मजार सबकुछ बुलडोजर के निशाने पर हैं। उन्होंने इस दमनकारी कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Haldwani News : राजकीय मेडिकल कॉलेज में 94 पद खाली, साक्षात्कार देने पहुंचा मात्र एक डॉक्टर

ताजा समाचार

केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब भी आदेश होगा, वापस कर दूंगा
बरेली: पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, दिव्यांग और बुजर्ग भी कर रहे मतदान
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 10 सीट पर दोपहर 1 बजे तक 38.12 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में 42.97 तो बरेली में 34.93 प्रतिशत हुई वोटिंग
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.92 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर
नोएडा: पानी की टंकी में मिला महिला का शव, हत्या का संदेह