Haldwani News : राजकीय मेडिकल कॉलेज में 94 पद खाली, साक्षात्कार देने पहुंचा मात्र एक डॉक्टर

Haldwani News : राजकीय मेडिकल कॉलेज में 94 पद खाली, साक्षात्कार देने पहुंचा मात्र एक डॉक्टर

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों (फैकल्टी) की कमी दूरी होने का नाम नहीं ले रही है। कॉलेज प्रबंधन ने विभिन्न विभागों में 94 डॉक्टरों के पदों पर रिक्तियां निकाली थीं। जिसमें मात्र 1 डॉक्टर की साक्षात्कार देने पहुंचा।

राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने प्रोफेसर के 10, एसोसिएट प्रोफेसर के 38 तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 46 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकाली थी। इसके लिए शनिवार को साक्षात्कार निर्धारित किए गए थे। 

साक्षात्कार के लिए बनाई गई चयन समिति में हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डॉ. हेम चंद्रा, संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र कुमार पंत व राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी शामिल रहे। 

हैरान करने वाली बात यह है कि 94 रिक्त पदों के लिए मात्र 1 डॉक्टर ही असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर पैथोलॉजी विभाग में साक्षात्कार देने पहुंचा। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि डॉक्टरों की कमी दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Haldwani News : तेंदुए ने दादा-पोते पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी