World Cup Under-20: इटली ने ब्राज़ील और जापान ने सेनेगल को हराया

World Cup Under-20: इटली ने ब्राज़ील और जापान ने सेनेगल को हराया

ब्यूनस आयर्स। अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल में खिताब के दो प्रबल दावेदारों ब्राजील और सेनेगल को रविवार को यहां अपने शुरुआती मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा। खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील को इटली ने 3-2 से हराया जबकि जापान ने सेनेगल को 1-0 से उलटफेर का शिकार बनाया। नाइजीरिया और कोलंबिया ने भी अपने मैच जीते लेकिन उनका सामना अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से था।

 नाइजीरिया ने डोमिनिका गणराज्य को 2-1 से हराया जबकि कोलंबिया ने इजरायल को इसी अंतर से पराजित किया। इटली ने ग्रुप डी के इस मैच में शुरू में ब्राजील पर दबदबा बनाया और एक समय वह 3-0 की बढ़त पर था।

 उसकी तरफ से मेटियो प्राटी ने 11वें मिनट में पहला गोल किया जबकि सेसरे कासादेई ने इसके बाद 27वें और 35वें मिनट में गोल किए। ब्राजील की तरफ से मार्कोस लिएंड्रो ने 72वें और 87वें मिनट में गोल किए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए। सेनेगल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में जापान की तरफ से स्ट्राइकर कुरयू मात्सुकी ने 15वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

ये भी पढ़ें:- EPL 2023: मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग में रचा इतिहास, छह सत्र में पांचवां खिताब जीतकर बनाई हैट्रिक