गुजरात : 23.44 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके कब्जे से 23.44 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल 4,957 नकली नोट बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले विशाल गढ़िया की एक दुकान से 500 रुपये के 200 नकली नोट जब्त किए।

ये भी पढ़ें - भाजपा बंगाल में ला रही है आतंक और नफरत : अभिषेक बनर्जी

पुलिस ने उसके साथ एक अन्य विशाल बुद्धदेव को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जब गढ़िया से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि निकुंज भालोदिया ने उसे नोटों की आपूर्ति की थी।

पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने भलोदिया के घर पर छापा मारा तो उन्होंने 500 रुपये और 100 रुपये के नकली नोट तथा नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘प्रिंटर-स्कैनर’ और कंप्यूटर सिस्टम सहित कई सामान जब्त किए। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली : सत्येंद्र जैन आईसीयू में भर्ती, चक्कर आने से गिर पड़े शौचालय में 

संबंधित समाचार