बदायूं: खेत पर कटीले तारों के करंट से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बदायूं: खेत पर कटीले तारों के करंट से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बदायूं/कुंवरगांव, अमृत विचार। शासन के मना करने के बाद भी खेतों में फसल की रखवाली के लिए कटीले तार लगाकर उसमें करंट छोड़ा जा रहा है। करंट की चपेट में आकर आए दिन मौत हो रही हैं। गुरुवार को भी खेत पर लगे कटीले तारों के करंट से ग्रामीण की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव भगवतीपुर निवासी भूप सिंह (55) ने अपने खेत में मक्का की फसल की है। वह नियमित रूप से अपने फसल देखने जाते हैं। छुट्टा पशु और जंगली जानवरों से बचाव के लिए उन्होंने अपने खेतों के चारों ओर कटीले तार लगाए थे। रात के समय कटीले तारों में करंट छोड़ देते थे। गुरुवार को भी तारों में करंट दौड़ रहा था। दोपहर के समय भूप सिंह खेत पर फसल देखने के लिए गए थे। वह करंट की चपेट में आ गए और मौके ही उनकी मौत हेा गई। 

काफी देकर तक भूप सिंह के घर न पहुंचने पर उनका बेटा उन्हें देखने के लिए खेत पर गया। जहां भूप सिंह कटीले तारों के पास मृत पड़े थे। बेटे की चीख निकल गई। उसने अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन खेत पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर कोतवाली सिविल लाइन की पुलिस चौकी नवादा के इंचार्ज सुमित शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टा पशु फसल बर्बाद कर रहे हैं। किसान रात में भूखे प्यासे रहकर फसल की रखवाली करने को मजबूर हैं। रखवाली समय कभी सांप तो कभी कीड़ा काट लेता है। सरकार का गोशाला खोलकर छुट्टा पशु उसमें भेजने का दावा खोखला है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बदायूं: मां की आंख में नहीं देख सकती आंसू, इसलिए कर रही हूं आत्महत्या