उन्नाव का विशाल होटल किया गया सील: किशोरी से गैंग रेप की घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

डिश केबल सप्लायर व उसके एक साथी के अलावा होटल मालिक ने भी किया था दुष्कर्म 

अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव शहर में बीते दिनों हुई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद से ही पुलिस व प्रशासन सक्रिय था। डिश केबल सप्लायर व उसके एक साथी के अलावा होटल विशाल के मालिक पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेजने और पुलिस द्वारा होटल सील करने की सिफारिश के बाद शुक्रवार को एसडीएम व सीओ ने होटल को सील कराने की कार्रवाई कराई है। 

बता दें कि बीती 21 मई को शहर के बड़े व्यापारी, डिश केबल सप्लायर/आपरेटर व पाम ग्रूव गेस्ट हाउस के संचालक अनिल तुली अपने साथी सुनील के साथ आइसक्रीम खिलाने के बहाने एक किशोरी को अपनी कार में बैठाकर सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा चौराहा स्थित विशाल होटल ले गए थे। जहां किशोरी के साथ डिश संचालक अनिल तुली, सुनील व होटल मालिक कमलेश वर्मा ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। 

cats

डिश आपरेटर व उसके साथी को पुलिस ने घटना के बाद पकड़कर जेल भेजा था। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को होटल मालिक पर भी सामूहिक दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। बाद में पुलिस ने होटल को सील कराने के लिये रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी थी। 

सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुक्रवार को एसडीएम अंकित शुक्ला व सीओ सिटा आशुतोष कुमार की मौजूदगी में यूएसडीए कर्मियों ने होटल विशाल को सील कराया। एसडीएम ने बताया होटल का नक्शा मानकों के अनुरूप नहीं बना था। इसके लिये मालिक को पूर्व में नोटिस भी भेजी गई थी। नोटिस पर नियमानुसार अमल न करने पर होटल को सील कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पालिका अध्यक्ष और 34 सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

संबंधित समाचार