गोंडा : गोंडा-बहराइच रेल प्रखंड पर शुक्रवार को डेमू ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की हुई मौत

गोंडा : गोंडा-बहराइच रेल प्रखंड पर शुक्रवार को डेमू ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की हुई मौत

अमृत विचार, बहराइच । गोंडा-बहराइच रेल प्रखंड पर शुक्रवार को डेमू से कटकर एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोण्डा से चलकर डेमू ट्रेन शुक्रवार को बहराइच जा रही थी। ट्रेन गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर पयागपुर थाना क्षेत्र के हुजुरपुर मार्ग पर कंधीकुइयाँ के पास बने क्रासिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर थी। तभी गोण्डा से बहराइच जाने वाली ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान के लिए जनपद के थानों को फोटो भेजी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : गुरुवार को खेत में मिला था एक युवक का शव, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने परिवार को दिया आश्वासन

Post Comment

Comment List