शानदार आधुनिक संसद भवन के लिए तमिलनाडु राजभवन ने मोदी को धन्यवाद दिया
चेन्नई। तमिलनाडु राजभवन ने शानदार आधुनिक संसद भवन के निर्माण के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। राजभवन की ओर से आज ट्वीट करके कहा गया, "हमारे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद, एक शानदार आधुनिक संसद भवन की लंबे समय से राष्ट्रीय आकांक्षा थी जिसको पूरा होना भारत के सभ्यतागत विकास को दर्शाता है।
" ट्वीट में यह भी लिखा, "सत्ता के हस्तांतरण और स्वतंत्रता का एक सांस्कृतिक प्रतीक और धार्मिक, न्यायपूर्ण और निष्पक्ष शासन की निरंतर याद दिलाने वाला पवित्र सेनगोल देना..संसद भवन में इसके गौरव का बहुत ही योग्य स्थान है जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।'' ट्वीट में कहा गया है, "राष्ट्र हमेशा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : हमारी उम्मीदों का नया घर है संसद : शाहरुख
