लखीमपुर-खीरी: अफसर हैं तो मेहरबान, आम आदमी के लिए चल रहा वसूली अभियान

अधिकारियों के बंगलों पर बिजली विभाग का बकाया है लाखों रुपये

लखीमपुर-खीरी: अफसर हैं तो मेहरबान, आम आदमी के लिए चल रहा वसूली अभियान

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बिजली बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ विभाग अभियान चला रहा है। शिविर लगाकर उनसे वसूली की जा रही है। बिल की अदायगी न कर पाने वाले के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। इस तरह की कार्रवाई विभाग छोटे घरेलू उपभोक्ताओं के खिलाफ अधिक कर रही है। जिन पर लाखों रुपये बकाया है। उन पर मेहरबानी कर रही है। 

शहर में अफसरों के बगलों पर बिजली विभाग का सालों से लाखों रुपये बकाया है, लेकिन इनसे बकाया वसूलने के लिए कोई अभियान चला रहा है और न ही कोई शिविर लगाकर बकाया वसूल रहा है। लाखों का बिल बकाया होने के बाद भी उनके बंगले पहले के ही जैसे अब भी रोशन हो रहे हैं।

जिले में बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया है। बकाया वसूली करने के लिए विभाग अभियान चला रहा है। हर महीने शिविर लगाकर उपभोक्ताओं पर बकाया जमा करने का दबाव बनाता है। बकाया जमा न होने के कारण अब तक डेढ़ सौ से अधिक कनेक्शन भी काटे जा चुके हैं। खास बात यह है कि इस तरह की कार्रवाई बिजली विभाग छोटे और घरेलू उपभोक्ताओं पर ज्यादा कर रहा है। सरकारी अफसर हो या बड़े बकाएदार। बिजली विभाग उन पर मेहरबान रहता है।

लखीमपुर जिले में तैनात अफसरों के सरकारी बंगलों पर लाखों रुपये का बकाया है। इसकी वसूली में बिजली विभाग कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। किसी पर 83 हजार तो किसी पर डेढ़ लाख रुपये से अधिक का बकाया है। बिजली अधिकारियों ने कभी अफसर कालोनी से बकाया बिल वसूलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। बकाया वसूलने के लिए अभी तक न तो कोई अभियान चलाया और न ही शिविर लगाकर सरकारी बंगलों से कोई वसूली की कोई योजना बनाई।

स्थानांतरित हो चुके कई अफसर
बकाएदारों की सूची में कई पूर्व में जिले में तैनात रहे सीडीओ अरविंद सिंह, एएसपी डॉ. अरुण कुमार सिंह, एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार, कृषि अधिकारी रहे टीएम त्रिपाठी समेत कई अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने यहां रहते हुए भी बिजली बिल नहीं जमा किया और जब जाने लगे तो बकाया छोड़कर चले गए। अफसर कालोनी के बकाएदार अधिकारियों की सूची लंबी है। कई अफसरों को स्थानांतरित हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है।

किस अधिकारी पर कितना है बकाया
अरविंद सिंह पूर्व सीडीओ 10271, अरुण कुमार सिंह पूर्व एएसपी 76000 हजार, एसडीएम दिग्विजय सिंह 678746, पीसीएस डॉ. अमरेश कुमार 83240, टीएम त्रिपाठी पूर्व कृषि अधिकारी 46631, पीसीएस आनंद कुमार 38734 पर बिजली बिल बकाया है।  इसी तरह तहसीलदार निघासन डॉ. धर्मेंद्र पांडेय पर 79619, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह के नाम 53178, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह पर 92692, पीडब्ल्यूडी अधिकारी अशोक कुमार पर 29606 बकाया है। पूर्व में यहां तैनात रहे उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत पर 138199, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल 90659, परियोजना निदेशक रामकृपाल चौधरी 83539 बाकी है।  वर्तमान में यहां तैनात जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार के नाम 85848, सीओ रहे विजय आनंद के नाम 67686, जिला चिकित्सालय के डॉ. एसके वर्मा पर 16956, एडीएम रहे अरुण कुमार सिंह के नाम 128279, सदर एसडीएम रहे अरुण कुमार सिंह पर 252171 रुपये का बिल बकाया है। ऐसे तमाम अधिकारी हैं, जिन पर बिजली विभाग का लंबे समय से बिल बकाया है।

अभियान चलाकर जल्द ही सरकारी बंगलों पर बकाया बिल की वसूली की जाएगी। साथ ही जो कमियां हैं, उसे भी दूर किया जाएगा- शैलेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का अंतर्जनपदीय इनामी बदमाश गिरफ्तार