हल्द्वानी: बेटियां पैदा होने से नाराज पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहले दहेज के लिए प्रताड़ना और फिर लगातार बेटियां पैदा होने से नाराज पति ने पत्नी को मायके छोड़ दिया और मायके वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

एसएसपी को दी तहरीर में काबुल का बगीचा इंद्रानगर शबनम ने कहा, वर्ष 2017 में उसकी शादी मनहारान टाडा बादली रामपुर निवासी नासिर पुत्र अथर अली से हुई थी। शबनम का आरोप है कि शादी के बाद ही पति मो. नासिर, सास फमीदा, जेठ जाकिर अली, नन्द रुशदा और देवर मंसूर कम दहेज के लिए मारपीट करने लगे।

वह कार की मांग कर रहे थे और जब एक के बाद एक तीन बेटियों का जन्म हुआ तो ससुरालियों की प्रताड़ना बढ़ गई। शबनम का आरोप है कि उसके पति के जेठानी से अवैध संबंध हैं। इसबीच मायके वालों ने कार खरीदने के लिए नासिर को घर बुला कर 2 लाख रुपए भी दिए, लेकिन रकम कहीं और खर्च कर दी। ससुराली दोबार कार की मांग करने लगे। बेटियां होने से नाराज और कार की मांग पूरी न होने पर पति उसे बीती 15 मई को मायके छोड़ गया और मायके वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया।  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज