Samsung ने भारत में लॉन्च किया मेड इन इंडिया OLED टीवी, जानें कीमत

Samsung ने भारत में लॉन्च किया मेड इन इंडिया OLED टीवी, जानें कीमत

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4के के साथ भारत निर्मित अपनी ओएलईडी टीवी रेंज को आज लॉन्च करने की घोषणा की। 

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस ओएलईडी टीवी रेंज में दो सीरीज होंगे- एस95सी और एस90सी। दोनों ही सीरीज तीन आकारों 77-इंच, 65-इंच और 55-इंच में आ रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 169,990 रुपये है। ओएलईडी टीवी की यह रेंज आज से भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर, और ऑनलाइन सैमसंग डॉटकॉम पर उपलब्ध होगी। 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने कहा, “हम ओएलईडी टीवी की हमारी नई रेंज के साथ इनोवेशन की सीमाओं का और विस्तार कर रहे हैं। हमने बेजोड़ पिक्चर क्वालिटी डिलीवर करने के लिए न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4के और ओएलईडी पैनल की खासियतों को एक साथ जोड़ दिया है और इससे ओएलईडी टीवी और बेहतर हो गया है। नए ओएलईडी टीवी को लॉन्च करने से प्रीमियम टीवी के बाजार में अपनी अगुवाई को और मजबूत करने में हमें मदद मिलेगी।”

ये भी पढ़ें- खबरदार! बच्चों को मोबाइल देने से पहले जान लें ये जानकारी, परिजनों को WHO ने दी चेतावनी