पापोन ने Darren Heelis से मिलाया हाथ, कहा- ' काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अपने भावपूर्ण संगीत और मधुर आवाज के लिए मशहूर गायक और संगीतकार पापोन, डैरेन हीलिस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। पापोन इन दिनों लंदन में अपने आगामी गीतों की तैयारी कर रहे हैं, जहां वह अपने नये एल्बम में मिक्सिंग और मास्टरिंग कर रहे हैं। 

https://www.instagram.com/p/CsjKZBcsM3j/

पापोन ने सोशल मीडिया पर डैरेन हीलिस के साथ एक तस्वीर साझा करके अपने वर्तमान प्रोजेक्ट की एक झलक शेयर की। पापोन ने आगामी सहयोग के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “मैं दो नए एल्बमों में प्रतिभाशाली डैरेन हीलिस के साथ काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।

 उनके साथ सहयोग करना एक अद्भुत अनुभव रहा है, और हमने वास्तव में कुछ खास बनाया है। ये गाने मेरे लिए एक विशेष अर्थ रखते हैं, और मैं उन्हें अपने सभी फैंस के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। प्रत्येक ट्रैक भावनाओं और सुंदर धुनों का मिश्रण है जो श्रोताओं को एक अद्भुत संगीतमय सफर पर ले जाएगा। देखते रहें!” 

ये भी पढ़ें:- रिलीज हुआ ‘सास भी कभी बहू थी’ का ट्रेलर, मनोरंजन का फुल पैकेज है यह फिल्म

संबंधित समाचार