Afghanistan में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, 20 घायल
मेहतारलम। अफगानिस्तान के पूर्वी लघमन प्रांत में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में करीब तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय यातायात पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यातायात पुलिस के मुताबिक काबुल-नंगरहार राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से एक मिनी बस टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जबकि कुछ ही मिनट बाद ही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी।
गौरतलब है कि गत् शुक्रवार को भी अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे। भीड़भाड़ वाली सड़कें, पुराने वाहन और लापरवाही से गाड़ी चलाना पर्वतीय और में सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें:- Rishi Sunak नाटो प्रमुख के पद के लिए Ben Wallace का समर्थन देने का जो बाइडेन से कर सकते हैं आग्रह
