संत कबीर नगर : फायर सर्विस टीम द्वारा विभिन्न बैंकों में चलाया गया जागरूकता अभियान

संत कबीर नगर : फायर सर्विस टीम द्वारा विभिन्न बैंकों में चलाया गया जागरूकता अभियान

अमृत विचार, संत कबीर नगर । पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अग्नि शमन अधिकारी अशोक यादव मय टीम द्वारा सोमवार को बैकों के फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा एवं ईवैक्वेशन के संबंध मे चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न बैंकों भारतीय स्टेट बैंक गोलाबाजार खलीलाबाद, भारतीय स्टेट बैंक इण्डस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद, एच डी एफ सी बैंक, इण्डियन बैंक, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया, बैंक आफ इण्डिया गोला बाजार, पंजाब नैशनल बैंक, युनियन बैंक आफ इण्डिया, बैक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक गोला बाजार, खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद आदि बैंक शाखाओं पर जाकर वहां पर कार्यरत कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा, आग की प्रवृति और आग से बचाव के तरीकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

उपस्थित लोगों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाने हेतु प्रशिक्षण देते हुए अग्नि से सुरक्षा के सम्बंध में जागरूक किया गया। जिससे कि कोई आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्रवाही करते हुए क्षति होने से रोका जा सके। अकार्यशील अग्नि सुरक्षा उपकरणों को तत्काल कार्यशील कराए जाने हेतु सम्बंधित को हिदायत किया गया है। साथ ही संबंधित को अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सदैव कार्यशील बनाये रखने और बैंकों के निकास मार्गों को अवरोधमुक्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पर्यावरण सुरक्षा की दिलाई गई शपथ