UP News: शादी समारोह में मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक पर लगी चोट, छह लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

UP News: शादी समारोह में मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक पर लगी चोट, छह लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

संत कबीर नगर/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के अध्‍यक्ष संजय निषाद पर कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। निषाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है।

घटना के संबंध में उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में गुंडागर्दी की वापसी कतई नहीं होने दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक, संजय निषाद पर कथित रूप से हमला उस समय किया गया, जब वह रविवार देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से भाजपा सांसद हैं और इस बार फिर भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात संजय निषाद मोहम्मदपुर कठार गांव पहुंचे, जहां गांव वाले इकट्ठा हो गये और 2019 में चुनाव जीतने के बाद मंत्री और उनके बेटे के कथित रूप से गांव नहीं आने व सिर्फ वोट मांगने की शिकायत करने का आरोप लगाया। सूत्रों के मुताबिक, कुछ देर बाद ग्रामीणों और मंत्री व समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद सुरक्षा गार्ड ने मंत्री को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृजेश सिंह ने बताया कि मंत्री के निजी सचिव विनोद कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि झड़प के दौरान लोगों ने मंत्री पर हमला कर दिया, जिससे मंत्री की नाक से खून बहने लगा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद संजय निषाद ने जिला अस्पताल के परिसर में धरना दिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद धरना समाप्त किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव के छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा फैलाना) 323 (स्‍वेच्‍छा से किसी को चोट पहुंचाना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर राघवेंद्र यादव, जय प्रकाश यादव, दिग्विजय यादव और अभिषेक यादव को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून व्यवस्था नियंत्रण में है।

मौर्य ने 'एक्‍स' पर एक पोस्ट में कहा ''सपा बहादुर अखिलेश यादव जी आपके पार्टी के गुंडों ने निषाद पार्टी के मुखिया कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद पर जानलेवा हमला किया है।'' उन्होंने कहा ''हमलावरों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई तो की जाएगी और उप्र में गुंडागर्दी की वापसी कतई नहीं होने दी जाएगी। चार जून को 400 पार।'' घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है, जिसमें हमलावर उनको घेरकर हमला करते नजर आ रहे हैं।

संजय निषाद ने गोरखपुर में संवाददाताओं से कहा, "रविवार को मोहम्मदपुर कठार गांव में मेरे पार्टी कार्यकर्ता की शादी थी। हम यहां पहुंचे थे और जब मैं खड़ा था तो पीछे से कुछ लोगों ने मेरे बेटे और सांसद प्रवीण निषाद और निषाद पार्टी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना शुरू कर दिया।'' उन्होंने कहा, ''जब हमने उनसे बात करनी चाही तो उन लोगों ने अभद्र व्यवहार किया और उसके बाद उन लोगों ने हम पर हमला कर दिया। हमले में मेरा चश्मा टूट गया और मेरी नाक पर चोट लग गई।'' उन्होंने कहा, ''करीब 20 से 25 लोग थे।''

संजय निषाद ने स्‍थानीय चौकी इंचार्ज पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी भी जतायी। संत कबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद ने कहा, ''मंत्री जी पर उपद्रवियों ने हमला किया है। यह विपक्ष की साजिश है। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है। पुलिस को घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।'' 

यह भी पढ़ें:-नोएडा: 33 सिम, 2 पासपोर्ट और 2 मोबाइल फोन के साथ एसटीएफ ने नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार, जानें मामला